क्राइम डेस्क : तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप की शनिवार को जेल से रिहाई हो गई। (Manish Kashyap Bail) कल पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था। पटना की बेऊर जेल में रिहाई के लिए आवश्यक कागजात मिल जाने के बाद शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वह जेल से बाहर आ गए।
फूल माला के साथ किया गया स्वागत
जेल से बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया। बेऊर जेल के बाहर बड़ी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे थे। (Manish Kashyap Bail) मनीष कश्यप के जेल से बाहर आने पर उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आए। मनीष कश्यप एक खुले वाहन में बैठकर काफिले के साथ निकले। इस दौरान विभिन्न जिलों से आए उनके समर्थक मनीष कश्यप से हाथ मिलाने और माला पहनाने को लेकर बेताब दिखे।
Manish Kashyap Bail: 9 महीने बाद जेल से बाहर
Attention please 👇
मनीष कश्यप 9 महीने काला पानी की सजा काट कर अभी कुछ देर पहले निकल चुके हैं,किसी क्रांतिकारी यूट्यूबर का स्वागत समर्थकों और जनता द्वारा गर्मजोशी से करना खुद में एक उपलब्धि है ।।
मनीष ने यही कमाया है लोगों का निश्चल स्नेह और अथाह अपनापन, आम से खास बन ही गया न… pic.twitter.com/DQnALgeHAM
— Neha Singh Rathore || नेहा सिंह राठौड़ (@imrowdy_rathore) December 23, 2023
बता दें कि मनीष को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त नियमित जमानत दे दी है, जिसके चलते वह 9 महीने बाद जेल से बाहर आ पाए हैं। मनीष के समर्थक लगातार उनका समर्थन कर रहे हैं। समर्थकों ने कहा कि मनीष कश्यप को देशद्रोही कहा गया और हम लोग मानते हैं कि वह भगत सिंह वाले देशद्रोही हैं, जो अंग्रेजों को छक्के छुड़ाए थे। (Manish Kashyap Bail) मनीष कश्यप मजदूर और पीड़ितों की आवाज हैं। यहां जो भीड़ है वह पैसे पर लाई गई भीड़ नहीं है, बल्कि मनीष कश्यप का प्यार है कि सभी लोग यहां खिंचे चले आए हैं।
डरने वाले नहीं, पत्रकारिता करते रहेंगे : मनीष कश्यप
मनीष कश्यप ने जेल से बाहर निकलने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। कुछ लोग यह समझ रहे होंगे कि वे डर कर पत्रकारिता छोड़ देंगे, तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कलम के सिपाही किसी से डरते नहीं हैं, किसी का मर्डर या चोरी नहीं की हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया। (Manish Kashyap Bail) काला पानी की सजा दी गई, तमिलनाडु जेल भेज दिया गया, ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे किसी आतंकवादी के साथ की जाती है।
मनीष ने कहा- सजा कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी
मनीष ने कहा कि ये सजा मुझे कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी। मुझ पर एनएसए लगा दिया गया था, जिसे कोर्ट ने हटा दिया। (Manish Kashyap Bail) मनीष ने कहा कि ये जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीदों को साकार करूंगा। जो भी मेरे भाग्य में होगा, वो होगा। मनीष ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अगर भाग्य में होगा, तो मैं इन लोगों के बीच में पत्रकारिता करूंगा। मुझे बिहार को बदलना है।
मार्च में लगा था आरोप
बता दें कि 12 मार्च, 2023 को मनीष कश्यप पर एक वीडियो पोस्ट कर आम लोगों की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था। उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हथकड़ी पहने एक व्यक्ति ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहा था। बस इसी वीडियो से ये पूरा मामला शुरू हुआ। इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप मनीष पर लगा था। यह वीडियो तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा पर आधारित था। (Manish Kashyap Bail)
नवंबर में हटाया गया एनएसए
यूट्यूबर मनीष पर तमिलनाडु में चल रहे मामलों में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी करते रहे। इसी साल अगस्त में मदुरै कोर्ट में चली रही सुनवाई के दौरान उन्हें कोर्ट से एक और बड़ी राहत मिली थी। उन पर लगाई गई एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धाराएं हटाई गईं थीं|
READ ALSO: एक और विवाद में विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, प्राथमिकी दर्ज