Home » Bokaro News: बोकारो के मनीष प्रकाश को एप्पल में 4.5 करोड़ का सालाना पैकेज, जल्द होंगे लंदन रवाना

Bokaro News: बोकारो के मनीष प्रकाश को एप्पल में 4.5 करोड़ का सालाना पैकेज, जल्द होंगे लंदन रवाना

नेटफ्लिक्स से एप्पल तक का सफर, मनीष बने इंजीनियरिंग मैनेजर.

by Reeta Rai Sagar
Manish Prakash appointed as Engineering Manager at Apple with ₹4.5 crore package
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro: बोकारो जिले के रहने वाले मनीष प्रकाश को विश्व की अग्रणी टेक कंपनी Apple में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मनीष को एप्पल ने इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर नियुक्त किया है और उन्हें सालाना 4.5 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। अभी हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु स्थित एप्पल ऑफिस में अपनी सेवा शुरू की थी, और अब कंपनी ने उन्हें लंदन ट्रांसफर कर दिया है, जहां वे अगले महीने से कार्यभार संभालेंगे।


शैक्षणिक पृष्ठभूमि: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech

मनीष ने अपनी तकनीकी शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक के रूप में पूरी की है। तकनीकी ज्ञान और मेहनत के बल पर मनीष ने ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि भारत को भी गर्व महसूस कराया। एप्पल में नियुक्ति से पहले वे नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनी में कार्यरत थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।


पारिवारिक प्रेरणा बनी सफलता की कुंजी

मनीष की सफलता के पीछे उनका पूरा परिवार खड़ा रहा। उनके पिता का नाम साजन महतो और माता का नाम निर्मला देवी है। मनीष ने छह महीने पहले स्वाति सिंह से शादी की थी। वे अपनी पत्नी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा और समर्थक मानते हैं। साथ ही उनकी दो बहनें – आरती देवी और उपासना कुमारी – भी हमेशा उनके साथ रहीं और हर मोड़ पर सहयोग किया।

मनीष कहते हैं, “मेरे माता-पिता, पत्नी और बहनें ही मेरी असली ताकत हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं।”

बोकारो और झारखंड को मनीष ने दिलाया सम्मान

मनीष की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल बोकारो जिले का, बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन हुआ है। उनके जैसे युवा लाखों छात्रों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं जो टेक्नोलॉजी और नवाचार के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।

Also Read: बोकारो के वन भूमि घोटाला के आरोपी पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 26 जुलाई को

Related Articles

Leave a Comment