Home » अब आठ प्लेटफार्म का होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन

अब आठ प्लेटफार्म का होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन

by Rakesh Pandey
Tatanagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

जमशेदपुर : अमृत भारत योजना के तहत Tatanagar Railway Station पर पांच के बजाए आठ प्लेटफार्म रहेंगे। इसमें तीन नए प्लेटफार्म बर्मामाइंस छोर पर तैयार किए जाएंगे। टाटानगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन नए प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे। जबकि वर्तमान में Tatanagar स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म संचालित है।

नए प्रोजेक्ट के तहत Tatanagar में संचालित वाशिंग लाइन को गोविंदपुर में शिफ्ट किया जाएगा। यात्री सुविधा के तहत नई बिल्डिंग में वेटिंग रूम, बुकिंग आफिस, एक्जीक्यूटिव लाउंज, कैफेटेरिया, शौचालय, प्लेटफार्म शेल्टर, स्टेशन तक पहुंचने के लिए चौड़ी सड़क, बड़ा पार्किंग एरिया, आने-जाने के लिए अलग-अलग सर्कुलेटिंग एरिया होगा। नई बिल्डिंग को इस तरह से तैयार किया जाएगा जो आधुनिक स्वरूप के साथ रोशनी देने वाला हो। योजना की स्वीकृति मिलने के बाद इसका मीटर टू मीटर नक्शा तैयार होना है। इसके बाद अगले तीन वर्षों में प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए बीडिंग होना है।

 

Tatanagar Railway Station – झारखंड के 18 स्टेशनों पर खर्च होगा 578 करोड़

अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों में नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण होना है जिसमें कुल 578.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें टाटानगर रेलवे स्टेशन सहित चक्रधरपुर, गम्हरिया, सीनी, चाईबासा, डांगवापोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवाई व नामकुम स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड परिक्षेत्र में 44 ओवरब्रिज व अंडर पास का भी निर्माण होना है जिसमें 546.01 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Tatanagar Railway Station – चक्रधरपुर मंडल में बिछेगा ओवरब्रिज-अंडरब्रिज का जाल

रेलवे विकास कार्यों के तहत चक्रधरपुर मंडल में ओवरब्रिज, अंडरब्रिज से लेकर लो हाइट सब-वे और अंडर पास का जाल बिछेगा। अमृत भारत योजना के तहत होने वाले इन निर्माणों के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को फाटक डाउन होने के बाद ट्रेन पार होने के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। वर्तमान में रेल मंत्रालय ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए सभी लेवल क्रासिंग को बंद रही है। इनमें से 90 प्रतिशत लेवल क्रासिंग बंद हो चुके हैं जबकि कुछ प्रोजेक्ट पर काम होना बाकी हैं।

Tatanagar

Tatanagar Railway Station – गोविंदपुर-बारीगोड़ा के 10 लाख से अधिक आबादी होंगे लाभांवित

बारीगोड़ा और बारीगोड़ा के स्थानीय निवासियों की लंबी मांग है कि यहां रेलवे ओवरब्रिज बने। पिछले दो वर्षों से प्रस्तावित ये परियोजनाएं एप्रोच रोड के कारण फंसी हुई थी लेकिन झारखंड सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण मामला फंसा रहा। अब इन दोनों प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी मिलने से स्थानीय लोगों काे राहत मिलेगी और इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 10 लाख से अधिक आबादी लाभांवित होंगे।

Tatanagar Railway Station – मंडल की इन रेल परियोजनाओं को मिली है स्वीकृति

रेल परियोजना-कुल लागत
गोविंदपुर ओवरब्रिज-37.85 करोड़

बारीगोड़ा ओवरब्रिज-29.92 करोड़
सलगाझुड़ी अंडरब्रिज- 13.58 करोड़

घाटशिला-गालूडीह ओवरब्रिज-52.20
गालूडीह आसनबनी अंडरब्रिज-9.56 करोड़

राजखरसावां-गुवा सबवे-2.98 करोड़
राजखरसावां-गुवा-2 सबवे-2.36 करोड़

टाटानगर-बादामपहाड़ सेक्शन सबवे -3.25 करोड़
पदापहाड़ में लो हाइट सबबे-2.94 करोड़

महालीमुरुप राजखरसावां ओवरब्रिज-37.81 करोड़
टाटानगर झारसुगोड़ा के बीच सबवे-5.80 करोड़

चांडिल-पुरुलिया ओवरब्रिज-8.19 करोड़
पुरुलिया-कोटशिला ओवरब्रिज-8.65 करोड़

चक्रधरपुर सेक्शन में सबवे-8.58
चक्रधरपुर सेक्शन 2 में सबवे-8.25

घाटशिला-गालूडीह ओवरब्रिज-52.20

 

 

 

 

READ ALSO:

बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की हुई मौत

Related Articles