फिल्म: सेक्टर 36
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
प्रमुख स्टार कास्ट: विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला आदि
डायरेक्टर: आदित्य निंबालकर
फिल्म अवधि: करीब 2 घंटे
रेटिंग: 4 स्टार्स
कहानी: फिल्म ‘सेक्टर 36’ की कहानी साइकोकिलर प्रेम (विक्रांत मैसी) के ईर्द-गिर्द घूमती है. प्रेम राजीव कैंप के बच्चों को किडनैप करता है और फिर उनके बॉडी पार्ट्स को काटकर बेचता है.
जिन लोगों के बच्चे किडनैप होते है, वो पुलिस के पास जाते हैं लेकिन वहां से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगती है.
पुलिस चौकी में बैठे राम चरण पांडे (दीपक डोबरियाल) के पास पीड़ित जाते हैं लेकिन राम चरण पांडे के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है और पैसा देकर हर बार बात दबाने की कोशिश होती है. लेकिन जब तक प्रेम, राम की ही बेटी को किडनैप करने की कोशिश करता है फिर आता है ट्विस्ट.
इसके बाद पुलिस के करप्ट सिस्टम की भी पोल खोलती है. नेतानगरी के कनेक्शन दिखते हैं. लेकिन क्या आखिर में प्रेम, पुलिस की गिरफ्त में आता है. आखिर क्यों वो ये सब कर रहा होता है? ऐसे ही कई सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
तकनीकि पहलू और डायरेक्शन
आदित्य निंबालकर बीते कई सालों से विशाल भारद्वाज के साथ जुड़े रहे हैं और उनकी इस डेब्यू फिल्म में विशाल के काम की झलक दिखती है.
आदित्य ने बतौर डायरेक्टर उम्दा काम किया है. फिल्म टेक्नीकल पहलूओं पर भी खरी उतरती है. फिल्म का पहला शॉट ही इम्प्रेस करता है और उसके बाद भी कई शॉट्स शानदार देखने को मिलती है.
फिल्म की एडिटिंग अच्छी है और एक भी सीन एक्स्ट्रा फील नहीं देता है. वहीं म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर में सीन्स को गहरा करने का काम करता है. वहीं फिल्म में कई बेहतरीन डायलॉग्स भी हैं.
एक्टिंग
विक्रांत मैसी ऐसे कलाकार हैं जो हर बार अपने आप को ही बतौर एक्टर मात देते जा रहे हैं. बीते कई प्रोजेक्ट्स में विक्रांत ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है और इस फिल्म में भी विक्रांत का काम शानदार है.
साइकोकिलर प्रेम के कैरेक्टर को जिस आसानी से वो निभाते दिख रहे हैं. वो कमाल है. विक्रांत के दूसरी ओर दीपक डोबरियाल है और राम चरण पांडे के कैरेक्टर में वो सटीक बैठते हैं.
विक्रांत और दीपक के साथ ही आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला और बहारूल इस्लाम सहित हर एक्टर ने कैरेक्टर के साथ इंसाफ किया है.
देखें या नहीं
इस फिल्म को आपको जरूर अपने परिवार के साथ देखनी चाहिए.
खासतौर पर परिवार के बच्चों के साथ. बेशक फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे हैं जो आपको झकझोर के रख देंगे लेकिन कुल मिलाकर फिल्म एक अच्छा एक्सपीरियंस है, जो बच्चों के लिए अहम सीख साबित होगा. ‘द Photon न्यूज‘ की तरफ से फिल्म को चार स्टार्स.