Home » Maha Kumbh 2025: 26 फरवरी तक बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन, अत्यधिक भीड़ के चलते रेलवे ने लिया फैसला

Maha Kumbh 2025: 26 फरवरी तक बंद किया गया प्रयागराज संगम स्टेशन, अत्यधिक भीड़ के चलते रेलवे ने लिया फैसला

रविवार की शाम प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया और यात्रियों को महाकुंभ मेले के ध्वनि विस्तारक से सूचित किया गया कि वे एक घंटे बाद जंक्शन जाएं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : महाकुंभ मेले में उमड़ रही अत्यधिक भीड़ के कारण उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। पहले यह स्टेशन 14 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया था, फिर इसे 16 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम न होने के कारण इसे 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। अब इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फाफामऊ रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा।

रविवार को स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों पर लग गया था जाम

रविवार की शाम प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया और यात्रियों को महाकुंभ मेले के ध्वनि विस्तारक से सूचित किया गया कि वे एक घंटे बाद जंक्शन जाएं, क्योंकि वहां भारी भीड़ थी। श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने सूबेदारगंज, फाफामऊ, छिवकी, रामबाग, झूंसी और अन्य स्टेशनों पर भी दबाव बना दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नैनी स्टेशन पर उमड़ी भीड़ का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।

बस स्टेशनों पर उमड़ रही अत्यधिक भीड़

महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे टिकट रिजर्वेशन और चालू टिकट की खरीद के लिए कई काउंटर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा, बस स्टेशनों पर भी अत्यधिक भीड़ देखी गई। झूंसी स्थित अस्थाई बस स्टेशन पर गोरखपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर और अन्य जगहों के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ थी। इसी तरह नेहरू पार्क और फाफामऊ बस स्टेशनों पर भी श्रद्धालु परेशान दिखाई दिए, क्योंकि बसें आते ही भर जा रही थीं और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। तेज धूप में लोग और भी परेशान हो रहे थे।

Read Also: Varanasi News: भीड़ को देखते हुए 8वीं तक के स्कूल 22 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

Related Articles