Home » RANCHI CRIME NEWS: रांची में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

RANCHI CRIME NEWS: रांची में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में बुधवार को दलादली ओपी क्षेत्र के कटहल मोड़ में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों में घुस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह पुरानी रंजिश या लूटपाट का मामला हो सकता है, हालांकि स्पष्ट कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।


Related Articles