Home » RANCHI UNIVERSITY: रांची यूनिवर्सिटी में पीजी का सेशन लेट, जल्द परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी

RANCHI UNIVERSITY: रांची यूनिवर्सिटी में पीजी का सेशन लेट, जल्द परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2024–2026 के सत्र की परीक्षा में लगातार विलंब से स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित और हताश हैं। इस मुद्दे को लेकर स्टूडेंट्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. सुदेश कुमार साहू से मिला और पीजी सत्र 24–26 की परीक्षा तिथि जल्द जारी करने की मांग की

नहीं भरा गया सेमेस्टर 1 का फॉर्म

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसार अब तक सेमेस्टर 2 की परीक्षा शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक सेमेस्टर 1 का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा गया है। यह विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि देरी से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है और उच्च शिक्षा की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय और एनसीसीएफ पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 12-15 करोड़ खर्च होने के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही छात्रों को भारी नुकसान पहुंचा रही है।

तनाव में है स्टूडेंट्स

पीजी महासचिव ने बताया कि सेशन लेट होने से छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से तनाव में हैं और उन्हें आगे की पढ़ाई की चिंता सता रही है। वहीं, निखिल कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई तो छात्र आंदोलन करेंगे। इस विषय में डॉ. सुदेश कुमार साहू ने आश्वासन दिया कि जल्द ही परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ होगी। परीक्षा नियंत्रक से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और परीक्षा संभवतः जुलाई मध्य तक कराई जाएगी।

READ ALSO:Kolhan University : 27 जुलाई से 23 केंद्राें पर शुरू हाेगी स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा

Related Articles