Home » Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में जिला शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, डीसी ने दिए सख्त निर्देश

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में जिला शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, डीसी ने दिए सख्त निर्देश

DC Strict Instructions : उपायुक्त ने कहा कि बीआरपी (BRP) और सीआरपी (CRP) के प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य में त्रुटि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

by Rajeshwar Pandey
District Education Department Review Meeting West Singhbhum
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित शैक्षणिक योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक की समीक्षा

उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति, पठन-पाठन गतिविधि, कस्तूरबा विद्यालय सहित आवासीय विद्यालयों का संचालन, यू-डाइस (U-DISE) अपडेशन आदि की स्थिति का जायजा लिया।

बैठक में जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अधूरे भवन की वर्तमान स्थिति और जिला स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

उपायुक्त के निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि बीआरपी (BRP) और सीआरपी (CRP) के प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य में त्रुटि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने और विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित

बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, परियोजना अभियंता सहित C-3 संस्था के प्रतिनिधि और जिला स्तरीय कर्मी मौजूद रहे।

Read Also: Kolhan University Students Protest : कोल्हान विश्वविद्यालय में रिजल्ट को लेकर छात्रों में असंतोष, मेन गेट पर किया धरना-प्रदर्शन

Related Articles