Home » Sepak Takraw World Cup 2025 : पटना में सेपक टकरा विश्वकप का भव्य उद्घाटन, राष्ट्रगान के दौरान मंच से उतरे नीतीश कुमार

Sepak Takraw World Cup 2025 : पटना में सेपक टकरा विश्वकप का भव्य उद्घाटन, राष्ट्रगान के दौरान मंच से उतरे नीतीश कुमार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप 2025 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में उन्होंने एक अनूठी परंपरा स्थापित की जब राष्ट्रगान के दौरान मंच से उतरकर खिलाड़ियों से मुलाकात की।

300 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल

पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप 2025 में कुल 300 खिलाड़ी और 20 देशों के सहायक कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ मंच पर उपस्थित थे। समारोह के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने सभी से राष्ट्रगान के लिए खड़े होने का आग्रह किया। लेकिन तभी नीतीश कुमार मंच से उतर गए और खिलाड़ियों से मिलने के लिए दौड़े।

सीएम ने की खिलाड़ियों से मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ किया। इसके बाद, उन्होंने हाथ लहराकर उनका अभिवादन किया। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान, मुखौटा पहने एक कलाकार ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने उसे मुखौटा हटाने को कहा और फिर हाथ जोड़कर उसका अभिवादन स्वीकार किया। इस विशिष्ट क्षण के बाद, मुख्यमंत्री मंच पर लौट आए और राष्ट्रगान में भाग लिया, जहां वह अन्य लोगों के साथ मंच पर खड़े रहे।

सेपक टकरा के बारे में

इस बार बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। सेपक टकरा, दक्षिण-पूर्व एशिया का एक पारंपरिक खेल है, जिसे फुटबॉल और वॉलीबॉल के मिश्रण के रूप में समझा जा सकता है। इसमें खिलाड़ी बांस से बनी गेंद को पैरों, सिर, घुटनों और छाती के माध्यम से खेलते हैं, जिसमें संतुलन और लचीलापन की आवश्यकता होती है। यह खेल थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया और म्यांमा जैसे देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है।

सम्मानित किये गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कार्यक्रम के दौरान, अंतरराष्ट्रीय सेपक टकरा महासंघ के महासचिव दातुक अब्दुल हलीम कादिर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बिहार के सेपक टकरा खिलाड़ी बॉबी कुमार को भी प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया, जिससे राज्य में इस खेल के प्रति सम्मान और प्रेरणा का माहौल बना।

Related Articles