Home » Maha Kumbh 2025 : MP के हरपालपुर में झांसी से प्रयागराज जा रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर पथराव

Maha Kumbh 2025 : MP के हरपालपुर में झांसी से प्रयागराज जा रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर पथराव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर झांसी से प्रयागराज जा रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन का गेट नहीं खोलने से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कोच पर पथराव कर दिया।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या को लेकर ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। ऐसे में जब ट्रेन झांसी से चलकर हरपालपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची तो अंदर मौजूद यात्रियों ने ट्रेन के गेट नहीं खोले। अंदर बैठे यात्रियों ने गेट लॉक कर रखा था। गेट नहीं खोलने से प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और कोच में पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों के उपद्रव करने की सूचना है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हरपालपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। सभी को समझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रात करीब दो बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने पथराव किया था।
रेलवे मंडल, झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। कुछ महिलाएं और पुरुष बोगी की गेट खोलने के लिए कह रहे थे। जब गेट नहीं खुला तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो में कुछ लोग कांच में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।

Read Also- Baghpat Nirvana Mahotsav Accident : बागपत : निर्वाण महोत्सव में सीढ़ियां टूटने से ढहा मंच, सात की मौत , 75 श्रद्धालु घायल

Related Articles