Home » Attack On Daroga : दरोगा पर भीड़ ने हमला किया, पिस्टल तानकर थानेदार ने बचाई साथी की जान

Attack On Daroga : दरोगा पर भीड़ ने हमला किया, पिस्टल तानकर थानेदार ने बचाई साथी की जान

सूचना पाकर हलका दरोगा ज्योति नारायण तिवारी पहुंचे तो भीड़ दोनों युवकों को घेरकर पीट रही थी। दरोगा के बीच-बचाव का प्रयास करने पर भीड़ उन पर भी हमलावर हो गई।

by Anurag Ranjan
भीड़ के हमले में दारोगा घायल हो गए।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली के चौहान टोला में झगड़ा सुलझाने के लिए चल रही पंचायत में मारपीट और चाकूबाजी हो गई। इसमें हमलावरों के बीच एक युवक घिर गया। सूचना पर युवक को बचाने पहुंचे दरोगा पर ही भीड़ हमलावर हो गई। साथी पुलिसकर्मी पर हमला होता देख थानाध्यक्ष झंगहा ने पिस्टल निकाल ली, तब जाकर दरोगा की जान बची। घटना के बाद पुलिस अधिकारी हमलावरों को चिह्नित कराने में जुट गए हैं।

विवाद सुलझाने के लिए चल रही थी पंचायत

मारपीट में घायल छह युवकों को जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो वायरल है। गौरतलब है कि दुबौली और हरपुर गांव के युवकों में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था। उस समय स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। दुबौली के चौहान टोला में इसे लेकर शनिवार को पंचायत बुलाई गई थी। इसमें हरपुर गांव से युवक और महिलाएं पहुंची थीं। बातचीत के दौरान अचानक कहासुनी और मापीट शुरू हो गई। आरोप है कि हरपुर गांव के लोग चाकू व डंडे से हमला कर फरार हो गए।

सूचना पाकर पहुंचे थे दारोगा

इसमें संदीप चौहान, संजय भारती, सोनू चौहान और अजय साहनी घायल हो गए। परिजन घायलों को नई बाजार के नर्सिंग होम में ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंचायत में आए हरपुर के अनिल राजभर और अनिल कुमार को भीड़ ने पकड़ लिया। इसी बीच सूचना पाकर हलका दरोगा ज्योति नारायण तिवारी पहुंचे तो भीड़ दोनों युवकों को घेरकर पीट रही थी। दरोगा के बीच-बचाव का प्रयास करने पर भीड़ उन पर भी हमलावर हो गई। तभी झंगहा थानेदार राकेश रोशन सिंह भी पहुंच गए और पिस्टल निकालकर हमलावरों को डराया, तब जाकर वे शांत हुए। दोनों युवकों के साथ ही घायल दरोगा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर लाया गया, जहां से अनिल राजभर और अनिल कुमार को जिला अस्पताल भेजा गय

दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई: एसपी उत्तरी

एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ ने पुलिस पर हमला नहीं बोला था, दरोगा ने साहस का परिचय देकर हमलावारों से घिरे युवक को बचाया। घटनास्थल से दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। केस दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: वाराणसी के कॉलेज के मस्जिद विवाद में 300 से अधिक छात्र हुए गेट पर इकट्ठा

Related Articles