Home » एनएमएल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समपन्न

एनएमएल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समपन्न

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

-अंतिम दिन इंजीनियरिंग मिश्र धातुओं में मेटलोग्राफी का हुआ अभ्यास

जमशेदपुर: सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी, एनएमएल जमशेदपुर में ‘मेटलोग्राफी प्रैक्टिसेज इन इंजीनियरिंग अलॉयज (एमपी’23)’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेल, बोकारो स्टील प्लांट के प्रतिभागियों ने में भाग लिया। इस दौरान सैद्धांतिक व्याख्यानों की एक श्रृंखला के साथ-साथ व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से प्रतिभागियों को भौतिक धातु विज्ञान और स्टील्स के संरचनात्मक लक्षण के बारे में जानकारी दी गई.


प्रतिभागियों को घटक गुणवत्ता के साथ-साथ विफलताओं और भौतिक गिरावट के मूल कारण के बारे में जानकारी दी गई.
समापन समारोह की शुरुआत डॉ. बी. रविकुमार, मुख्य वैज्ञानिक और माइक्रोस्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग ग्रुप, सीएसआईआर-एनएमएल के ग्रुप लीडर के उद्घाटन भाषण के साथ हुआ. इसके बाद प्रतिभागियों के साथ एक संक्षिप्त फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सीएसआईआर-एनएमएल के सभी संकायों के प्रति अपना आभार प्रकट किया.


प्रतिभागियों ने उत्पाद विकास, विफलता विश्लेषण, कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के क्षेत्रों में सेल और सीएसआईआर-एनएमएल के बीच भविष्य के सहयोग की संभावनाओं पर भी जोर दिया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को डॉ. रविकुमार और डॉ. मैनाक घोष ने प्रमाण पत्र सौंपा गया.कार्यक्रम के प्रधान वैज्ञानिक और तकनीकी समन्वयक डॉ. एम. घोष, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और कार्यक्रम के तकनीकी समन्वयक द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

Related Articles