Home » Transfer Posting: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव बनी पूजा सिंघल, सरकार ने कई IAS अधिकारियों के तबादले

Transfer Posting: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव बनी पूजा सिंघल, सरकार ने कई IAS अधिकारियों के तबादले

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भी तैनाती दे दी गई है। पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी और ई गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, उन्हें झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी प्रभार दिया गया है। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को वहां से हटा कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके पहले, मस्तराम मीणा पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रभार में थे। अब उनको यहां का प्रधान सचिव बना दिया गया है। मस्तराम मीणा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का काम देखने के साथ ही राजस्व परिषद के प्रभारी सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। ‌परिवहन विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी कृपानंद झा को वहां से हटा कर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। कृपानंद झा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में थे।

विप्रा भाल बनी परिवहन विभाग की सचिव

सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को आगे परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है। विप्रा भाल को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल को उद्योग विभाग के सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अरवा राजकमल के पास पहले से झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड और नई दिल्ली में झारखंड भवन के स्थानीय आयुक्त का भी प्रभार है।

मुकेश कुमार बने योजना एवं विकास विभाग के सचिव

खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार सिंह को वहां से हटा कर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के सचिव मुकेश कुमार को वहां से हटा कर योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।वित्त विभाग की विशेष सचिव बनीं राजेश्वरी बी अपनी तैनाती की प्रतीक्षा कर रही राजेश्वरी बी को वित्त विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात सौरभ कुमार भुवनिया को झारखंड अन्वेषण एवं खनन विभाग निगम लिमिटेड का भी प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है।

प्रशासनिक सेवा के नव चयनित अधिकारियों को भी मिली तैनाती

प्रशासनिक सेवा में नव चयनित अधिकारी कंचन सिंह झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में नव चयनित अधिकारी धनंजय कुमार सिंह को वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा में नव चयनित अधिकारी सीता पुष्पा को भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। विजय कुमार सिंह को झारखंड का उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर भी तैनाती दी गई है। वह यहां के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में नव चयनित अधिकारी प्रीति रानी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। एक अन्य नव चयनित अधिकारी राजेश प्रसाद को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

Read also-Jamshedpur : ससुराल में जली युवती की MGM में मौत पर फूटा गुस्सा, एक आरोपी को पीट कर किया पुलिस के हवाले

Related Articles