Home » UP Roadways Recruitment : यूपी में आठवीं पास युवाओं के लिए बंपर नौकरी का मौका, रोडवेज में ड्राइवर पद पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन

UP Roadways Recruitment : यूपी में आठवीं पास युवाओं के लिए बंपर नौकरी का मौका, रोडवेज में ड्राइवर पद पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन

UP Roadways Recruitment : इस रोजगार मेले में ड्राइवर (संविदा चालक) के कुल 95 पदों पर भर्ती की जाएगी।

by Anurag Ranjan
UP Roadways Female Conductor Recruitment 2025 - 3200 posts on contract
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है, खासकर उनके लिए जो आठवीं पास हैं और हैवी वाहन चलाने में दक्षता रखते हैं। यूपी परिवहन विभाग (रोडवेज) (UP Roadways Recruitment) और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई 2025 को विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

UP Roadways Recruitment : संविदा चालक के 95 पदों पर होगी भर्ती

इस रोजगार मेले में ड्राइवर (संविदा चालक) के कुल 95 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को ₹14,000 से ₹17,000 मासिक वेतन दिया जाएगा।

पात्रता क्या होनी चाहिए?

  • शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम आठवीं पास होना आवश्यक।
  • लाइसेंस: कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र कम से कम 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए।

UP Roadways Recruitment :आवेदन प्रक्रिया

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा, इच्छुक उम्मीदवार अपनी बायोडाटा की प्रतियां और शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ सीधे मेले में भी शामिल हो सकते हैं।

पूरी प्रक्रिया निशुल्क

किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उम्मीदवार को यात्रा भत्ता या मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या आने पर टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read Also: Gorakhpur PAC News : गोरखपुर महिला रिक्रूट्स से अभद्रता करने वाला पीटीआई निलंबित, ADG ने कैमरा की बात को बताया अफवाह

Related Articles

Leave a Comment