Home » Donald Trump : ट्रंप ने 25% टैरिफ की घोषणा की, दुनियाभर के ऑटो सेक्टर में मची खलबली

Donald Trump : ट्रंप ने 25% टैरिफ की घोषणा की, दुनियाभर के ऑटो सेक्टर में मची खलबली

by Rakesh Pandey
Donald -Trump- Tariff
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो आयात के संबंध में बड़ी घोषणा की है। अब अमेरिका विदेश निर्मित कारों पर 25% का टैरिफ लगाने जा रहा है। यह नया नियम आगामी 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अमेरिका से बाहर निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत के टैरिफ (आयात शुल्क) के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति, ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की।

यूरोपीय संघ ने की निंदा

अमेरिका का विश्व के साथ टैरिफ वार लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने शपथ ग्रहण के बाद से ही ट्रंप अलग-अलग क्षेत्रों में टैरिफ लागू करने की घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ट्रंप ने ऑटो सेक्टर पर भारी टैरिफ की घोषणा की है। वाइट हाउस ने इस संबंध में जानकारी साझा की। ट्रंप की इस नई घोषणा के अनुसार अब विदेश में निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू होगा। आने वाले 2 अप्रैल से प्रभावी होने वाले, इस टैरिफ की यूरोपीय संघ ने निंदा की है।

अमेरिका निर्मित कारों पर नहीं लगेगा टैरिफ

ट्रंप के अनुसार ऑटो सेक्टर पर लगाए गए, इस टैरिफ का प्रभाव उन कारों पर पड़ेगा, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं बनी होगी। उन कारों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा। वही यदि कोई अमेरिका में अपनी कार बनाता है, तो उस पर कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने शपथ ग्रहण के बाद से ही ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे देशों पर टैरिफ लगा चुके हैं। उन्होंने स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर भी 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया है।

कंपनियां होंगी प्रभावित

ऑटो सेक्टर पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा को ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) के लिए ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया। ट्रंप की इस घोषणा के बाद से ही वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मच गई है। ट्रंप के अनुसार उनका यह निर्णय स्थायी निर्णय है। यदि ऐसा होता है, तो कंपनियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अंततः लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा।

Read Also- सरकारी कैब में घूमने को हो जाएं तैयार, सरकार ला रही ओला-उबर की तरह ‘सहकार टैक्सी’ सर्विस

Related Articles