Home » मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी में नौ लोग घायल

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी में नौ लोग घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

-मणिपुर में बीते एक महीने से जारी हिंसा में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 अन्य घायल हुए हैं.
मणिपुर: हिंसा प्रभावित मणिपुर में गोलीबारी की एक घटना में नौ लोग घायल हो गये हैं. घटना इंफाल ईस्ट जिले के खामेनलोक क्षेत्र की है, जहां विद्रोही संगठन के लोगों और ग्रामीणों में सोमवार देर रात गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों तरफ से नौ लोग घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहले तीन लोगों के घायल होने की खबर थी. हालांकि गोलीबारी जारी रहने के कारण घायलों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी.
विवाद में हुई गोलीबारी
पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने विद्रोहियों के कुछ अस्थायी बंकरों और वॉच टावर में आग लगा दी गयी थी, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर गोलीबारी हुई. जिस जगह गोलीबारी हुई, वह मेइती बहुल इंफाल ईस्ट जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा पर स्थित है. संवेदनशील इलाका होने के चलते यहां कई बार हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल खामेनलोक में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है

Related Articles