Home » भारत में सबसे कम उम्र के अरबपति बने कामथ ब्रदर्स, जानिए इनके बारे में

भारत में सबसे कम उम्र के अरबपति बने कामथ ब्रदर्स, जानिए इनके बारे में

by Rakesh Pandey
Kamath Brothers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। भारतीय वित्त बाजार से एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के संस्थापक निखिल कामथ और नितिन कामथ (Kamath Brothers) ने अपनी अपनी युवा उद्यमिता और मेहनत की मिसाल कायम की है। उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में सामूहिक रूप से 195.4 करोड़ रुपए की कमाई की है। महज 37 साल की उम्र में निखिल कामथ अब भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के रूप में उभरे हैं। इनकी कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर है, जो उन्हें देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में स्थान दिया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

Kamath Brothers ने वर्ष 2010 में शुरू की जेरोधा

निखिल कामत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने नौकरी करने की शुरुआत अपने टीनएज में ही कर दिया था। जब वह महज 17 साल के थे, तब से ही उन्होंने नौकरी करनी शुरू कर दी थी। उनके मुताबिक, उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर में थी, जहां उन्हें महीने के 8000 रुपए मिलते थे। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर की नौकरी के दौरान उनके दिमाग में कई बिजनेस आइडियाज आया करते थे, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने मुंबई की दलाल स्ट्रीट की राह पकड़ी।

इसी के साथ उनके शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का सफर शुरू हो गया। शुरुआत में उन्होंने शेयर मार्केट में अपनी गंभीरता नहीं दिखाई थी लेकिन, वक्त के साथ उन्हें मार्केट की वैल्यू का पता लग गया और वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग को बहुत गंभीरता से लेने लगे। इसी गंभीरता ने उन्हें देश के अरबपतियों की सूची में शामिल किया है। बता दें कि कामथ ब्रदर्स ने 2010 में जेरोधा की स्थापना की थी।

कमाई के साथ-साथ पारिश्रमिक में भी वृद्धि

नितिन और निखिल कामथ ने अपने एनुअल सैलरी के रूप में 72 करोड़ रुपए लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में बोर्ड ने निदेशकों को 100 करोड़ रुपए तक के पारिश्रमिक को मंजूरी दी, जो उनकी सफलता का एक और पहलू है। कामथ ब्रदर्स की ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा ने वित्त वर्ष 2022-23 में 623 करोड़ रुपए के लाभ के साथ पॉफिट लागत को 35.7% तक बढ़ाया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुल 380 करोड़ रुपए का वेतन दिया है, जो कमीशन के रूप में होने वाली बड़ी बढ़ोतरी को दर्शाता है।

फोर्ब्स की ताजा सूची के अनुसार, निखिल कामथ हाल ही में 37 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने हैं। उनकी कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर है, जिससे वे देश के सबसे अमीर लोगों में 40वें स्थान पर हैं|

(Forbes List )

पिता के भरोसे ने दी हौसले को उड़ान

इंटरव्यू में निखिल कामथ ने कहा था कि एक बार उनके पिता ने अपनी कुछ सेविंग्स उन्हें दी थी और उसे मैनेज करने के लिए कहा था| ये कामथ के शेयर बाजार में एंट्री का पहला कदम था| उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके ऊपर आंखें मूंद कर भरोसा करते थे| इसी भरोसे ने निखिल के ऊपर जिम्मेदारी डाल दी कि वे पिता की सेविंग्स को अच्छे से मैनेज करें| धीरे-धीरे निखिल बाजार पर पकड़ बनाने लगे शएयर बाजार की सभी बारीकियों को समझने के बाद उन्हें जब अच्छा खासी कमाई होने लगी, तो फिर उन्होंने नौकरी पर जाना बंद कर दिया और यहीं से जेरोधा के शुरुआत की कहानी भी शुरू हो गई|

कंपनी का मुनाफा

बेंगलुरु की इस कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू 38.5 परसेंट की तेजी के साथ 6,875 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 4,964 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 39% बढ़कर 2,907 करोड़ रुपये पहुंच गया। फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह 2,094 करोड़ रुपये था। कंपनी के वैल्यूएशन 30,000 करोड़ रुपये है जो उसके सालाना प्रॉफिट से करीब 10 गुना अधिक है। स्टार्टअप कंपनियों में कामत बंधुओं की कमाई सबसे ज्यादा है|

READ ALSOसॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, जानिए कैसे लगाएं पैसा

Related Articles