Home » चुनाव में रहेगी संत समाज की सक्रियता, घोषणा कर सभी को चौंकाया

चुनाव में रहेगी संत समाज की सक्रियता, घोषणा कर सभी को चौंकाया

by The Photon News Desk
Sant Samaj
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Sant Samaj :  Loksabha Election 2024  भारत में आम चुनाव से पहले संत समाज ने कुछ घोषणाएं करके सभी को चौंका दिया है। संत समाज ने आम चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर एक बड़ा एलान किया है। दरअसल, विभिन्न राज्यों में सभी संत समाज की बैठकें चल रही हैं। बैठकों में आपसी सहमति से जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे संत समाज राजनीतिक दलों एवं सबके साथ साझा करेगा। वहीं, 19 मार्च को दिल्ली में इस सिलसिले में बैठक आयोजित की गई है।

Sant Samaj : तैयार किया नौ सूत्री आकांक्षा पत्र

संत समाज ने अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखने के लिए नौ सूत्री आकांक्षा पत्र बनाया है, जिसे सही मौका देखकर सभी राजनीतिक दलों के समक्ष कभी भी पेश किया जा सकता है।

क्या है Sant Samaj  के आकांक्षा पत्र में

संत समाज की ओर से तैयार किए गए नौ सूत्री आकांक्षा पत्र में कुछ मांगे रखी गई हैं। इनमें प्रमुख रूप से जो बात सामने आ रही है वह है समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड राज्य में लागू कर दी गई है। इस नौ सूत्री आकांक्षा पत्र में संत समाज अपने कई मांगों को मनवाने की पहल कर सकता है। इनमें से एक यह भी है कि सभी संस्कृतियों की अपनी अलग-अलग संस्थाएं हों और अपने ढंग से उसका संचालन एवं क्रियान्वयन कर सकें।

मंदिरों को लेकर भी रख सकते हैं प्रस्ताव

चूंकि संत समाज वर्तमान समय में मंदिरों को लेकर अधिक आशावादी स्थिति में है, इसलिए वे मंदिरों को हिंदू समाज के नियंत्रण में देने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं। सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी संबंधित कई मुद्दे इस आकांक्षा पत्र में शामिल हैं, जैसे कि लव जिहाद के मामले को उठाकर तथा लोगों का जबरदस्ती या धोखे से मतांतरण कराने से संबंधित ठोस एवं कड़े कानून बनाने की मांग भी शामिल है।

READ ALSO : पीएम आज तीन सेमी कंडक्टर परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, जानिए क्या है सेमीकंडक्टर

Related Articles