Home » Kamala Harris : कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की

Kamala Harris : कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: US elections 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। शिकागों में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNA) में कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया। यहां उन्होंने लोगों को यह आश्वस्त करने की कोशिश की कि वह एक उम्मीद हैं।

US elections 2024  : लोगों ने किया तालियों से स्वागत

कमला हैरिस जब भाषण देने आईं तो मौजूद लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे। कमला हैरिस ने लोगों को रोका तब जाकर अपना भाषण शुरू कर सकीं। कमला हैरिस ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा, ‘अमेरिकी जनता देश को आगे ले जाने के लिए मुझ पर यकीन कर सकती है। में देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी। एक ऐसी राष्ट्रपति जो पढ़ और सुन सकती है। जिसके पास कॉमन सेंस होगा।’

US elections 2024 : भाषण में अपनी मां को रास्ता दिखाने वाली महिला बताया

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भाषण की शुरूआत अपने पति डग एम्हॉफ को शादी की 10वीं सालगिरह की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने लोगों को बताया कि आखिर उनकी मां ने उनकी परवरिश कैसे की। उन्होंने अपनी को एक शानदार व सख्त महिला बताया। कमला हैरिस ने कहा कि उनकी मां ने सिखाया कि अन्याय के बारे में शिकायत न करें बल्कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं, आधे-अधूरे मन से कुछ भी नहीं करना चाहिए।

US elections 2024 : भाषण में ट्रंप पर साधा निशाना

कमला हैरिस ने अपनी भाषण में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा कि उनका इरादा अपने ही नागरिकों को के खिलाफ सेना तैनात करने का है। पत्रकारों, राजनीतिक विरोधियों और जिसे भी वह दुश्मन मानते हैं उसे व जेल में डालने का स्पष्ट इरादा रखते हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने देश को ही पीछे धकेलना चाहते है। लेकिन अमेरिका कभी पीछे नहीं जाएगा।

US elections 2024 : डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर कर रहे टिप्पणी

कमला हैरिस के भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से कमला हैरिस पर टिप्पणी करते रहे। ट्रंप ने कहा कि कमला सिर्फ बातें बनाती है। बीते साढ़े तीन सालों में बातें बनाने के अलावा कुछ और नहीं किया हैं।

Read Also-Jammu Kashmir : नेशनल कांफ्रेंस व Congress में हुआ गठबंधन, साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Related Articles