Home » दुमका चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान का दावा-घुसपैठ रोकना जरूरी, नहीं तो संताल परगना हो जाएगा बांग्लादेशियों का”

दुमका चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान का दावा-घुसपैठ रोकना जरूरी, नहीं तो संताल परगना हो जाएगा बांग्लादेशियों का”

राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड विधानसभा चुनाव में केंद्रीय कृषि मंत्री और चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने घुसपैठ पर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मंगलवार को दुमका में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ पर रोक नहीं लगी तो संताल परगना पर इनका कब्जा हो सकता है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी हमला बोला, उन्हें घुसपैठियों का “संरक्षक” करार दिया।

“झारखंड की अस्मिता से हो रहा खिलवाड़”

शिवराज चौहान ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल वोटों की राजनीति के चलते घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो हर घुसपैठिए को चिह्नित कर राज्य से बाहर किया जाएगा। इन लोगों ने आदिवासी समाज की बेटियों, भूमि और आजीविका पर कब्जा जमा लिया है।” चौहान ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों द्वारा हड़पी गई आदिवासी भूमि को कानून बनाकर वापस दिलाया जाएगा।

हेमंत सरकार पर निशाना, पांच साल में लूट का रिकॉर्ड

शिवराज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को “भ्रष्टाचार का प्रतीक” बताते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य में लूट और अनियमितता का सिलसिला चला है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार देने के बजाय माफिया पेपर लीक और नौकरियों की बंदरबांट में लगे हैं। उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर हर एक घोटाले का हिसाब-किताब लेने का दावा किया और कहा कि भ्रष्टाचारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

आरक्षण और रोजगार पर भाजपा का संकल्प

शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को भी यथावत बनाए रखने का वादा किया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार आने पर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और युवाओं के लिए नौकरी व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

सस्ते आवास और महिलाओं को आर्थिक समर्थन

शिवराज सिंह चौहान ने दुमका के झामुमो विधायक बसंत सोरेन पर खनिज संपदा का बांग्लादेश भेजने का आरोप लगाते हुए भाजपा की प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हर कच्चे मकान को पक्का किया जाएगा और राज्य सरकार इसके लिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये देगी। साथ ही, निर्माण कार्य के लिए बालू को फ्री कर दिया जाएगा। महिलाओं के लिए “गोगो दीदी योजना” का ऐलान करते हुए कहा कि हर माह 2100 रुपये उनके खातों में जमा किए जाएंगे।

धान की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाएगी भाजपा

शिवराज ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।

झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए भाजपा को चुनने की अपील

चुनावी सभा के अंत में शिवराज ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फितरत “हमरे बलमा बेईमान पटियाने आए हैं” जैसी है, इसलिए जनता को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जनता से अपील की कि झारखंड की अस्मिता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए भाजपा को समर्थन दें।

Related Articles