सिवान : बिहार के सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसाखाल गांव में बालिका गृह से 13 लड़कियों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये लड़कियां वार्डन और सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए बीती रात फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि यह बालिका गृह विशेष रूप से उन नाबालिग लड़कियों के लिए है, जिन्हें आर्केस्ट्रा और अन्य विवादास्पद गतिविधियों से मुक्त कर लाया गया था। जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, अधिकारियों के होश उड़ गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई।
परिजनों ने आरोप लगाया- वार्डन और गार्ड की मिलीभगत
लड़कियों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना में वार्डन और सुरक्षा गार्ड की मिलीभगत हो सकती है। अधिकांश लड़कियां सारण और गोपालगंज जिलों की रहने वाली बताई जा रही हैं। बालिका गृह की वार्डन रिंकू झा ने जीरादेई थाना में आवेदन देकर 13 लड़कियों के गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने शुरू की जांच और छापेमारी
जीरादेई थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि वार्डन रिंकू झा की शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस की कई टीमें लड़कियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।

														
