Home » Jharkhand Fire News : मऊभंडार में आगजनी की घटना में पांच दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Jharkhand Fire News : मऊभंडार में आगजनी की घटना में पांच दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

by Rajesh Choubey
Five shops burnt to ashes in a fire incident in Mau Bhandar Ghatshila jharkhand 2
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन दुकानें खाक हो गई और। मऊभंडार ओपी क्षेत्र अंतर्गत मऊभंडार चौक के समीप रविवार की देर रात आगजनी की घटना में तीन फल दुकान समेत पांच दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन आग अभी भी पूरी तरह बुझी नहीं है।


घटना रविवार की रात करीब दो बजे की बतायी जाती है। इस आगजनी की घटना में संतोष दुबे (फल दुकान), मुकेश प्रसाद(चना, भुजा दुकान) लखन सिंह (फल दुकान), मो. बाबु (फुल दुकान) समेत पांच दुकानें चपेट में आई हैं। ऐसी ही आग की घटना दो साल पहले घटी थी। उस घटना में कई दुकानें जली थीं। हालांकि इस बार आगजनी की घटना कैसे हुई, यह पता नही चल पाया है।

इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि आम दिनों की तरह वे लोग रात के करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब एक बजे के आसपास आगजनी की घटना की जानकारी मिली। आकर देखा तो पुरी दुकान धू-धू कर जल रही थी। रात के समय आग किसने लगाई, यह पता नही चल पाया है। इस आगजनी की घटना में दुकानदारों को लाखों रुपये का सामान खाक हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि पिछली घटना से अभी वह संभल ही नही पाए थे कि दूसरी घटना हो गई।

Read Also- Bihar Crime News : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर : JDU नेता पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles