Home » Indore Girls Fight Video : पब में मामूली धक्के से भड़की लड़कियों की ‘WWE’ स्टाइल में फाइट, बीच सड़क मचाया बवाल, वीडियो वायरल

Indore Girls Fight Video : पब में मामूली धक्के से भड़की लड़कियों की ‘WWE’ स्टाइल में फाइट, बीच सड़क मचाया बवाल, वीडियो वायरल

नशे में धुत युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ मारे और सड़क पर गिराकर पीटा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंदौर (मध्यप्रदेश): शहर के एक पब में देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब नशे में धुत लड़कियों के दो गुट मामूली बात पर आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट पब से निकलकर सड़क तक जा पहुंची। इस दौरान जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इसे ‘WWE’ की फाइट बता रहे हैं।

क्या है मामला

घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के बाहर लाइट हाउस पब की है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे कुछ युवक-युवतियां पब में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान डांस फ्लोर पर दो लड़कियों के बीच मामूली धक्का लग गया। पहले तो बात बहस तक सीमित रही, लेकिन जल्द ही गालियां और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोनों गुटों के लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को मारने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पब के अंदर शुरू हुआ यह झगड़ा देखते ही देखते पब के बाहर सड़क तक आ गया। नशे में धुत युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ मारे और सड़क पर गिराकर पीटा। लड़कों ने भी बीच-बचाव करने की बजाय लड़ाई में हिस्सा लिया, जिससे मामला और बिगड़ गया।

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

इस घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए और हिंसक व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विवाद कर रहे सभी लोग वहां से जा चुके थे। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

इंदौर जैसे शांत शहर में नशे की हालत में बढ़ते ऐसे झगड़े चिंताजनक हैं। पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर युवाओं को सबक सिखाना चाहिए।

Related Articles