Home » Delhi : दिल्ली पुलिस की रोको-टोको रणनीति से पकड़े गए हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश

Delhi : दिल्ली पुलिस की रोको-टोको रणनीति से पकड़े गए हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश

Delhi News: गांधी नगर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद

by Anurag Ranjan
Delhi : दिल्ली पुलिस की रोको-टोको रणनीति से पकड़े गए हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : शाहदरा जिला इकाई ने सड़क पर होने वाले अपराधों जैसे वाहन चोरी, छिनतई और लूटपाट को रोकने के लिए अपनी रोको-टोको रणनीति के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गांधी नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 21 जून को, हेड कांस्टेबल अमित कुमार और हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार गांधी नगर थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक लोहे के पुल के पास खतरनाक हथियारों के साथ लूटपाट की मंशा से आने वाले हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोहे के पुल के पास बेरिकेड्स लगाकर जांच शुरू की। कुछ देर बाद, एक नीले रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा।\

जब संदिग्धों से भागने का कारण पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। तलाशी लेने पर एक संदिग्ध के पास से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, जबकि दूसरे के पास से एक बटनदार चाकू और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपियों की पहचान आदिल (23) और जाहिद (23), दोनों मंगोलपुरी के निवासी, के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और सक्रिय गश्त ने एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया। पुलिस अब इन्हें अवैध हथियारों के सप्लाई करने वाले को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।

Read Also: Encounter : दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा ढेर, जघन्य हत्याकांडों का था मास्टरमाइंड

Related Articles