Home » RANCHI NEWS: अब झारखंड में महिलाएं चलाएंगी ट्रैक्टर, सरकार की इस योजना के तहत किया गया वितरण

RANCHI NEWS: अब झारखंड में महिलाएं चलाएंगी ट्रैक्टर, सरकार की इस योजना के तहत किया गया वितरण

by Vivek Sharma
अब झारखंड में महिलाएं चलाएंगी ट्रैक्टर, सरकार की इस योजना के तहत किया गया वितरण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): झारखंड सरकार ने दो साल के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना की पुनः शुरुआत कर दी है। रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने योजना का शुभारंभ करते हुए किसानों को लगभग 4 करोड़ रुपये के कृषि यंत्र वितरित किए। इन यंत्रों में ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, सोलर पंप सेट और नॉर्मल पंप सेट शामिल थे। कार्यक्रम में महिला समूहों की बड़ी भागीदारी सामने आई। विभाग द्वारा महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

किसानों को सबल बनाने की दिशा में उठाया कदम

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह योजना किसानों को मजदूर से व्यापारी बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बड़े ट्रैक्टर पर 50% और मिनी ट्रैक्टर पर 80% सब्सिडी दी जा रही है। लाभुकों को योजना का लाभ लेने के लिए अपने एस्क्रो अकाउंट में अंशदान जमा करना होगा।

बिचौलियों से सतर्क रहने की अपील

कृषि मंत्री ने किसानों को चेताया कि योजना के नाम पर सक्रिय बिचौलियों से सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन पर मांगे गए ऑनलाइन भुगतान से दूर रहें। उन्होंने अपील की कि गांव-घर के लोग इस बात की जानकारी फैलाएं ताकि कोई भी किसान ठगी का शिकार न हो।

कृषि विकास की अन्य योजनाएं भी

कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि कृषि मंत्री किसानों के हित में सक्रियता से कार्य कर रही हैं। विभाग द्वारा दूध उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन जैसी योजनाओं में भी उल्लेखनीय काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गलत काम को विभाग में बढ़ावा नहीं मिलेगा। इस अवसर पर 32 लाभुकों को बड़े ट्रैक्टर, 2 को मिनी ट्रैक्टर, 2 को सोलर पंप सेट और 55 को नॉर्मल पंप सेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट, संयुक्त सचिव रविशंकर विद्यार्थी, निदेशक विकास कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI RATH YATRA NEWS: नेत्रदान के बाद  भगवान जगन्नाथ ने दिए दर्शन, जानें क्या है मेला स्थल पर इंतजाम

Related Articles