गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 27 सितंबर 2025 तक मेगा ब्लॉक (Railway Mega Block) लिया जाएगा। यह ब्लॉक गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन की नॉन-इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। इस अवधि में कई ट्रेनों का संचालन रद्द या प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड से मंजूरी मिलते ही कार्य आरंभ होगा। 27 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, और 28 सितंबर से ट्रेन संचालन सामान्य हो जाएगा।
थर्ड और डबल लाइन का कार्य अंतिम चरण में
गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। जुलाई-अगस्त तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
- धर्मशाला पुल से तरंग चौराहा तक नई दीवार का निर्माण
- गोरखपुर से कैंट और कुसम्ही तक थर्ड लाइन बिछ चुकी है
- कई सेक्शन पर ट्रेनें चलनी भी शुरू हो गई हैं
- गोंडा-बाराबंकी खंड के थर्ड लाइन सेक्शन पर भी संचालन शुरू
Railway Mega Block : एफओबी निर्माण के लिए भी ट्रेनों का ब्लॉक
गोरखपुर जंक्शन पर नया फुट ओवरब्रिज (FOB) भी बनाया जा रहा है।
- प्लेटफॉर्म 3/4 पर एफओबी के पिलर की नींव तैयार हो रही है
- प्लेटफॉर्म 5/6, 7/8, और 9 पर भी नींव निर्माण हेतु ब्लॉक लिया जाएगा
- प्लेटफॉर्म 1 पर नींव का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सितंबर के 22 से 27 तारीखों के बीच अपनी यात्रा की योजना बनाते समय (Railway Mega Block) रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC से ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें।
Read Also: Gorakhpur News : DDU में नई वरिष्ठता सूची पर विवाद, शिक्षकों का हंगामा