Hazaribagh Hindi News : हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर में असामाजिक तत्व लगातार महापुरुषों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटे हैं। पुलिस की गश्त और सुरक्षा दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला नीलांबर-पीतांबर चौक का है, जहां बुधवार की रात को अमर शहीद वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इससे पूर्व मात्र 3 दिन पहले पीडब्ल्यूडी चौक पर स्थापित अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

पिछले 40 दिनों में यह चौथी घटना है, जब महापुरुषों की प्रतिमाओं को तोड़ा गया। 25 जुलाई की रात में केबी (कृष्ण वल्लभ) सहाय पार्क में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा को खंडित किया गया था। उसी रात सिदो-कान्हू चौक पर भी प्रतिमा की तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।
घटना की सूचना पर सीओ, सदर थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत की पहल शुरू की। हालांकि स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त और चौकसी दुरुस्त होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं।
स्थानीय बुद्धिजीवियों और संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

