Jamshedpur (Jharkhand) : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से सोमवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Hulladek Recycling कंपनी के सहयोग से हुआ, जो देश की अग्रणी ई-वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।
ई-वेस्ट, प्लास्टिक और बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को ई-वेस्ट, प्लास्टिक और बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें रिसाइक्लिंग के महत्व से अवगत कराना था।
Hulladek Recycling कंपनी से आए विशेषज्ञ अविषेक मोदक और देबोपम मजूमदार ने प्रस्तुति (Presentation) के माध्यम से विस्तार से बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सही निपटान और पुनर्चक्रण कर एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।
कॉलेज प्रबंधन और एनएसएस पदाधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आले अली और एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज मौजूद रहे। करीब 80 छात्र-छात्राओं और एनएसएस स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया और सक्रिय रूप से चर्चा एवं संवाद का हिस्सा बने।
रिसाइक्लिंग का संदेश समाज तक पहुंचाने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे ई-वेस्ट प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग के संदेश को समाज तक ले जाएंगे और स्वच्छ एवं टिकाऊ पर्यावरण के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।
Read Also- RANCHI NEWS: फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम का किया घेराव, संवैधानिक अधिकारों की मांग


