Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गरीब नवाज़ कॉलोनी का रहने वाला युवक इरशाद रविवार की दोपहर से लापता हो गया है। चर्चा है कि इरशाद खरकाई नदी में नहाने गया था और उसी में डूब गया। वह रेलवे ब्रिज के नीचे नदी में उतरा था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा है।
परिजनों ने काफी देर तक उसकी प्रतीक्षा की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों को आशंका है कि इरशाद नहाते समय नदी में डूब गया होगा। हालांकि किसी ने उसे डूबते हुए नहीं देखा है। मगर, युवक का कपड़ा और चप्पलें नदी किनारे मिली हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नदी में डूब गया होगा। युवक की मां का कहना है कि उसका बेटा जब घर से निकला था तो नशे में था।
इस बीच नदी किनारे भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। लेकिन, शाम होने तक इरशाद का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। देर शाम तक गोताखोरों से इरशाद की तलाश कराई गई। मगर, अंधेरा हो जाने की वजह से गोताखोर नदी से निकल आए। जुगसलाई पुलिस का कहना है कि अब कल सोमवार को सुबह से युवक की तलाश का काम फिर शुरू कर दिया जाएगा।