Home » West Singhbhum News : स्कूटी से निकले 15 वर्षीय प्रताप साहू का शव 8 दिन बाद बरामद, जांच में जुटी पुलिस

West Singhbhum News : स्कूटी से निकले 15 वर्षीय प्रताप साहू का शव 8 दिन बाद बरामद, जांच में जुटी पुलिस

शव पानी में रहने के कारण सड़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है

by Rajeshwar Pandey
West Singhbhum News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में एक दुखद घटना में 15 वर्षीय प्रताप साहू की स्कूटी सहित शव 8 दिनों के बाद बरामद हुआ है। प्रताप मंझारी थाना अंतर्गत बाकी मारा गांव का निवासी था और मुफस्सिल थाना अंतर्गत घाघरी में अपने बहन के घर रहता था।

जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को प्रताप साहू स्कूटी लेकर घाघरी से मंझारी के बाकीमारा गांव गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। 1 जनवरी 2026 को अहले सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए तोरलो नदी के तरफ गए, तो उन्होंने पानी में तैरता हुआ एक शव देखा।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

ग्रामीणों ने तुरंत तांतनगर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया…

मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रताप 24 दिसंबर को घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान प्रताप साहू के रूप में हुई है, संभवता उसकी मौत नदी में स्कूटी समेत गिर जाने से हुई है।

पुलिस मामले की कर रही जांच

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पानी में रहने के कारण सड़ गया है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। इस घटना में लोगों में गुस्सा भी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। मामले की जांच में सहयोग करें।

Read Also- IAS Utkarsh Kumar : 2021 बैच के आईएएस उत्कर्ष कुमार ने जिला में नए डीडीसी पद पर किया पदभार ग्रहण

Related Articles