Home » जमशेदपुर : संत जोसेफ स्कूल, गोलमुरी में सोमवारी सबर का हुआ नामांकन, अभिभावक बनी उपायुक्त विजया जाधव

जमशेदपुर : संत जोसेफ स्कूल, गोलमुरी में सोमवारी सबर का हुआ नामांकन, अभिभावक बनी उपायुक्त विजया जाधव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : घाटशिला अनुमंडल के दारिसाई सबर बस्ती की अनाथ सोमवारी सबर का नामांकन संत जोसेफ स्कूल, गोलमुरी में कक्षा 1 में कराया गया है। 9 साल की सोमवारी सबर के माता-पिता की मौत टीबी से वर्ष 2022 में हो गई थी जिसकी खबर अखबारों के माध्यम के मिलने के बाद उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए सोमवारी का दाखिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कराया था । सोमवारी के बेहतर भविष्य को देखते हुए अब उपायुक्त ने उसका नामांकन संत जोसेफ स्कूल में कराया है। इस मौके पर उपायुक्त ने सोमवारी से मुलाकात कर उसे कपड़े, पठन-पाठन की सामग्री तथा टॉफी एवं खेलकूद का सामान भी दिया। साथ ही सोमवारी के पुराने स्कूल नेताजी बोस आवासीय विद्यालय के सभी बच्चों के लिए अपने आवास से आम भी भिजवाया ।

हर त्यौहार में हमेशा सोमवारी से मिलती रहीं उपायुक्त :

नन्ही सी सोमवारी सबर की कहानी काफी भावुक करने वाली है। 8 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो देने वाली सोमवारी को अभिभावक या कहें मां के रूप में जिले की उपायुक्त ने हमेशा प्यार लुटाया। सोमवारी के पिता लालटू सबर की टीबी की बीमारी से मौत के दो महीने बाद मां जोबनी सबर की भी मौत 8 अप्रैल 2002 को टीबी से ही हो गई थी । इतनी कम उम्र में सोमवारी पर दुखों का पहाड़ टूटने के बाद जिले की उपायुक्त ने काफी संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे ममता का छांव दिया। कभी दिवाली मनाने के बहाने उपायुक्त खुद सोमवारी के स्कूल पहुंच जाती रहीं तो कभी छठ या दूसरे त्यौहार में उसे अपनों के नहीं होने की पीड़ा नहीं हो ऐसे में आवास पर बुलाकर पूरा दिन बिताया । हर तीज-त्यौहार में सोमवारी के साथ रहकर उपायुक्त ने उसके साथ खुशी के पहल बिताये वहीं एक अभिभावक के तौर पर सोमवारी के शिक्षा की फिक्र भी हर वक्त कीं। सोमवारी के शिक्षकों से उसके पठन पाठन की जानकारी लेनी हो या अभिभावक नियुक्त की गई डीसीपीओ डॉ चंचल कुमारी एवं केजीबीवी जिला प्रभारी बिंदु झा से उसकी खोज खबर लेना, सोमवारी हर पल उपायुक्त के साथ रहीं । अब जब सोमवारी का नामांकन दूसरे विद्यालय में हुआ तो उपायुक्त ने उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते विदा किया । इस मौके पर उन्होने सोमवारी के प्रति गर्व जताते हुए कहा कि सोमवारी काफी संवेदनशील बच्ची है, इसे हमेशा लाड़ प्यार मिले, हर दुख से दूर रहे, इसके जीवन में खुशियां ही खुशियां आये, यह नन्ही जान एक दिन जरूर जिले और अपने राज्य का नाम रौशन करेगी।

Related Articles