Home » शहर के थानों पर अवैध वसूली का आरोप, यूथ कांग्रेस ने एसएसपी से की शिकायत

शहर के थानों पर अवैध वसूली का आरोप, यूथ कांग्रेस ने एसएसपी से की शिकायत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: यूथ कांग्रेस ने जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में यूथ कांग्रेस के सदस्य बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न थानों में की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की। इस संबंध में यूथ कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि जहां एक तरफ रोजगार को लेकर कई युवाओं को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है वही पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। उनकी मानें तो कई युवाओं ने सेना में बहाली को लेकर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था जहां इन लोगों से भी अवैध वसूली की गई है। ऐसे में युवा काफी परेशान है और हम जिले के कप्तान से भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अगर पुलिस भी इस प्रकार से भ्रष्टाचार करने लगेगी तो आम लोग अपनी शिकायत लेकर किसके पास जाएंगे। वही यह पुलिस पर हाल के दिनों में लगा सबसे बड़ा आरोप है। जहां राज्य के सत्ता में आती कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक संगठन की ओर से पुलिस थानों पर सीधे अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस का आला अधिकारी आरोपों का संज्ञान किस प्रकार से लेते हैं और इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

Related Articles