Home » ओडिशा का बालासोर फिर चर्चा में : मेमू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, रेलवे ने स्टेशन प्रबंधक सहित दो कर्मचारी निलंबित

ओडिशा का बालासोर फिर चर्चा में : मेमू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, रेलवे ने स्टेशन प्रबंधक सहित दो कर्मचारी निलंबित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बालासोर (ओडिशा): बालासोर रेल हादसे के बाद भी रेलवे प्रशासन अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है। बुधवार को एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। ओडिशा में नीलगिरि रोड स्टेशन के पास एक मेमू ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के एक स्टेशन प्रबंधक और एक पॉइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है।

यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि नीलगिरि रोड स्टेशन प्रबंधक सुबास सेठी और प्वाइंटमैंन शेख मोहम्मद खालिप को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने ढिलाई और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

भद्रक-बालासोर मेमू ट्रेन उसके लोको पायलट की सतर्कता के कारण मंगलवार को बालासोर जिले के नीलगिरि रोड रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

भद्रक-बालासोर मेमू ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गयी थी, जहां रखरखाव का काम चल रहा था। लोको पायलट ने पटरी पर गड़बड़ी का पता चलते ही तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, जिससे दुर्घटना टल गयी।

Related Articles