पटना : चिढ़, गुस्सा और आक्रोश। जब आदमी इन सबके वश में हो जाता है तो उसे इस बात का भान नहीं रहता है कि वह क्या कदम उठाने जा रहा है। उचित और अनुचित का अंतर उसे समझ में नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ उस भाई के साथ जिसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि उसके करीब रहनेवाले भी नहीं सोच सकते थे।
बिहार के गोपालगंज में हुई घटना
यह चौंका देनेवाली घटना बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आई है। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा आजकल इस इलाके में हर किसी की जुबान पर है। वह इस प्रेम प्रसंग से इतना अधिक नाराज हुआ कि आक्रोश में आकर बहन की हत्या जैसा जघन्य अपराध कर डाला। इतना ही नहीं, अपने इस कृत्य के लिए उसने पूरे परिवार को भी अपने विश्वास में ले लिया।
रेत डाला था गला, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की की हत्या के बाद से ही सक्रिय हुई पुलिस हत्या के आरोपी तक पहुंच गई। गोपालगंज पुलिस ने नाबालिग की गला रेत कर हत्या कांड मामले का खुलासा कर लिया है। मृतका के सगे भाई को हत्या में प्रयोग किए गए धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सोते समय ही हमेशा के लिए सुला डाला अपनी बहन को
इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक का सगा भाई ही उसका हत्यारा है। दरअसल, यह कलियुगी भाई अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से काफी नाराज चल रहा था। उसकी नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि उसने अपनी बहन की घर में सोने के दौरान गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात एक दिन पूर्व ही गुरुवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के खैरा आजम गांव में हुई थी।
हत्या के बाद घर छोड़कर फरार हो गए परिजन
इस लोमहर्षक घटना के बारे में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुरुवार को सुबह 4:30 बजे बैकुंठपुर के खैरा आजम में 16 वर्षीय नाबालिग की घर मे निर्मम हत्या कर दी गई थी। सोने के दौरान ही उसका गला रेत दिया गया था। हत्या के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए थे। बैकुंठपुर पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी महज कुछ घंटे के अंदर ही सुलझा ली है।
पांच माह पूर्व घर छोड़कर भागे थे प्रेमी युगल
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई पूछताछ और जुटाई गई जानकारी में यह बात उभरकर सामने आई कि 16 वर्षीय नाबालिग का अपने पड़ोस के ही लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से वह 5 माह पूर्व घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने बैकुंठपुर थाने में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया था और उसके प्रेमी को अपहरण के जुर्म में जेल में भेज दिया था। इसी प्रेम प्रसंग को लेकर नाबालिग का भाई अपनी बहन से नाराज था।
रक्तरंजित हथियार बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने खून से सने दाब को बरामद कर लिया है। आरोपी सत्येंद्र साह पिता विक्रम साह ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। बहरहाल गोपालगंज के बैकुंठपुर में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी।