Home » Arijit Singh Concert Patna: पटना में अरिजित सिंह का प्रोग्राम स्थगित, जल्द ही किया जाएगा नई तिथि का ऐलान

Arijit Singh Concert Patna: पटना में अरिजित सिंह का प्रोग्राम स्थगित, जल्द ही किया जाएगा नई तिथि का ऐलान

by Rakesh Pandey
Arijit Singh Concert Patna
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिहार स्पेशल। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजित सिंह, जिनकी आवाज़ ने हर दिल को छुआ है। पटना में संगीत प्रेमियों के साथ मिलकर एक यादगार शाम का आयोजन करने के लिए एक म्यूजिक कार्निवल का आयोजन, जो 10 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाला था (Arijit Singh Concert Patna)। आयोजकों के मुताबिक, वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रोग्राम को पोस्टपोन कर साल 2024 के जनवरी में किया जाना तय किया गया है।

कॉन्सर्ट की सूचना मोबाइल और मेल आईडी पर दी जाएगी

यदि आप अरिजीत सिंह के शो के टिकट की बुकिंग करा चुके हैं तो घबराइए नहीं। आयोजनकर्ताओं द्वारा बताया गया कि जो लोग टिकट की बुकिंग करा चुके हैं, उन्हें डेट की घोषणा होने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचना दे दी जाएगी।

Arijit Singh Concert Patna: पटना में संगीत का माहौल

गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही पटना के हवाओं में मौज और मस्ती घुलाते दिख रही है। वैसे तो आजकल पटना के युवा, बच्चे और बूढ़े सभी काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं क्योंकि शहर में इन दिनों एक के बाद एक सिंगिंग शो हो रहे हैं, और पटनावासी इन्हें काफी एंजॉय कर रहे हैं। आप अपना उत्साह बरकरार रखें और अरिजित सिंह के सुरमई आवाज का मजा लेने के लिए तैयार हो जाए।

आयोजन का स्थान

पटना के गांधी मैदान में अरिजीत सिंह का यह म्यूजिक फेस्ट (Arijit Singh Concert Patna) 10 दिसंबर को होने वाला था लेकिन अभी फिलहाल वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पोस्टपोन किया गया है। हालांकि, आयोजको के मुताबिक, अब यह कंसर्ट जल्द ही होगा और इसका आयोजन पटना बिहार में होने वाला है।

शो की तिथि का खुलासा

गांधी मैदान में ही अरिजीत सिंह के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। लेकिन गांधी मैदान में अनेक वीआईपी इवेंट का आयोजन किया जाता है। इस कारण म्यूजिक कंसर्ट को स्थगित करना पड़ा। आयोजकों ने अभी नयी तिथि का खुलासा नहीं किया है|

READ MORE: प्याज के निर्यात पर रोक, गेहूं की स्टॉक लिमिट तय, विरोध में महाराष्ट्र के किसान

Related Articles