Home » Azamgarh: प्रोटोकॉल तोड़ नेता को सैल्यूट करना उपनिरीक्षक को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया निलंबित

Azamgarh: प्रोटोकॉल तोड़ नेता को सैल्यूट करना उपनिरीक्षक को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया निलंबित

चिराग जैन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन, उपनिरीक्षक का गगन यादव को सेल्यूट करना प्रोटोकॉल और कर्तव्य के नियमों के विपरीत है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ में प्रोटोकॉल तोड़कर एक नेता को सैल्यूट करना महंगा पड़ गया है। सैल्यूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के संज्ञान में आ गया। उन्होंने सोमवार को पवई थाने के उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य को निलंबित कर दिया गया।

कैमरे में कैद हो गया था वाकया

दरअसल, सरायपुर गांव में कुछ दिन पहले एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पवई थाने के उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले गगन यादव पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य ने उन्हें सेल्यूट किया और हाथ मिलाया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन, उपनिरीक्षक का गगन यादव को सेल्यूट करना प्रोटोकॉल और कर्तव्य के नियमों के विपरीत है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया।

जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने मामले को लेकर कहा कि जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन और प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read Also: Saraikela Police Success : सरायकेला पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एसपी मुकेश लुणायत ने तोड़ डाला…

Related Articles