गिरिडीह : झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली (खड़ोली) अब और भी आकर्षक रूप लेने जा रहा है। पर्यटकों को अब यहां कॉटेज, मरीन ड्राइव, वाच टावर, पार्क और पिकनिक स्पॉट की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में खंडोली को इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
Khadoli Tourism Development Plan : खंडोली को पर्यटन का हब बनाने की तैयारी
मंत्री सुदिव्य कुमार ने खंडोली क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की रूपरेखा तय की। डीएफओ मनीष तिवारी द्वारा तैयार प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि खंडोली गिरिडीह की विरासत है, इसे राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।
Khadoli Cottage Construction Plan : दोनों किनारों पर बनेंगे कॉटेज
पर्यटकों के ठहरने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खंडोली के दोनों किनारों पर कॉटेज बनाए जाएंगे:
मधइया (देवघर रोड के पास)
मधवा (जामताड़ा रोड के पास)
इन कॉटेजों में किचन, डाइनिंग हॉल, अटैच बाथरूम जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी। इस कदम से यहां आने वाले पर्यटकों को आरामदायक आवास उपलब्ध हो सकेगा।
Picnic Spot and Park in Khadoli : पार्क और पिकनिक स्पॉट का निर्माण
मधवा इलाके में वन विभाग की भूमि पर पार्क और पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाएगा। यह स्थान परिवारों और पर्यटकों को प्रकृति के करीब सुकून भरे पल बिताने का अवसर देगा। यहां हरियाली, प्राकृतिक झील और खुली जगह होने से इसे ईको टूरिज्म स्पॉट के रूप में भी बढ़ावा मिलेगा।
Khadoli Marine Drive Project : डैम किनारे बनेगी मरीन ड्राइव
खंडोली डैम के किनारे से होते हुए मरीन ड्राइव जैसी सड़क बनाई जाएगी, जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी। सड़क के किनारे से झील और वन क्षेत्र का नजारा बेहद मनमोहक होगा। इसके साथ वाच टावर का निर्माण भी प्रस्तावित है जिससे पर्यटक पूरे क्षेत्र का नज़ारा ऊंचाई से ले सकें।
Migratory Birds in Khadoli : विदेशी पक्षियों का स्वागत
हर साल सर्दियों में खंडोली में विदेशी पक्षियों का आगमन होता है। ये पक्षी झील के किनारे अठखेलियां करते हैं और यह दृश्य पर्यटकों को खूब लुभाता है। इस योजना से पक्षी प्रेमियों के लिए यह स्थल एक आदर्श बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन बन सकता है।
Khadoli Project Timeline : प्रोजेक्ट की समय सीमा
डीएफओ मनीष तिवारी ने जानकारी दी है कि इस संपूर्ण परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य प्रारंभ हो चुका है और नियमित निगरानी के साथ प्रगति की समीक्षा की जा रही है।


