Home » Jamshedpur Accident : हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक

Jamshedpur Accident : हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : रविवार की देर रात बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी सिदो-कान्हु चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि माटीगोड़ा निवासी दिनेश गोप के दाहिने पैर की घुटने की हड्डी टूट गई। वह काफी देर तक घटनास्थल पर ही घायल अवस्था में पड़ा रहा।

सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू ने अपने एक सहयोगी को मदद के लिए भेजा, लेकिन एम्बुलेंस की उपलब्धता न होने के कारण उपचार में देरी हुई। इस बीच, घायल अमूल्य सिंह के तुरियाबेड़ा स्थित चाचा को सूचना दी गई, जो टेंपो लेकर पहुंचे और रात 12 बजे के बाद दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों की पहचान जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सीधाडांगा निवासी अमूल्य सिंह और माटीगोड़ा निवासी दिनेश गोप के रूप में हुई है। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर लायलम गांव में अमूल्य सिंह के रिश्तेदार के घर जा रहे थे।

तुरियाबेड़ा निवासी लखीकांत सिंह ने बताया कि दिनेश गोप एक ठेका मजदूर है और जादूगोड़ा की एक कंपनी में काम करते हैं। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। दिनेश की पत्नी सोमवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचीं, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस से दिनेश को रिम्स लेकर रवाना हो चुके हैं। स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन को भी मामले की जानकारी देकर सहायता की अपील की गई है। फिलहाल, हादसे में शामिल कार की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read also – Jamshedpur MGM Hospital : कभी भी ढह सकती है इमारत, जानें 50 साल से क्यों नहीं हुआ जीर्णोद्धार

Related Articles