RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बालू लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वाहन को तो काफी नुकसान हुआ, लेकिन चालक की जान बच गई। बताया जा रहा है भीषण दुर्घटना के बावजूद ड्राइवर सुरक्षित है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह डंपर किसी नेता का है। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू का उठाव खुलेआम हो रहा है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि तस्करों के सामने किसी के आदेश की कोई अहमियत नहीं रह गई है। मिलीभगत से बेरोक-टोक अवैध रूप से बालू उठाव का धंधा चल रहा है। बड़े-बड़े माफिया के डंपरों को पकड़ने कोई नहीं आता है। बीच-बीच में दिखावे के लिए कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ लिया जाता है।
57

