Home » नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएनबी में विशेषज्ञ अधिकारी के 1,025 पदों पर निकली भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएनबी में विशेषज्ञ अधिकारी के 1,025 पदों पर निकली भर्ती

by Rakesh Pandey
PNB Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क : बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। (PNB Recruitment) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के 1,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (7 फरवरी) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी है।

जानिए पदों का विवरण

इस बैंक भर्ती अभियान के तहत कुल 1,025 पद भरे जाएंगे। इसमें ऋण अधिकारी के 1,000 पद, फॉरेक्स प्रबंधक के 15, साइबर सुरक्षा प्रबंधक के 5 और साइबर सुरक्षा वरिष्ठ प्रबंधक के 5 पद शामिल हैं। कुल 413 पद अनारक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 155, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 80 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 276 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 101 पद आरक्षित हैं।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 60% अंकों के साथ सीए या सीएमए या सीएफए या फुल टाइम एमबीए पास होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल (PNB Recruitment)

यह भर्ती अभियान संगठन में 1025 पदों को भरेगा। इनमें-

ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
प्रबंधक-विदेशी मुद्रा: 15 पद
प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 63840 रुपए से लेकर 78230 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 5 साल की छूट दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) को 3 साल, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016″ के अंतर्गत परिभाषित बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति को 10 साल की छूट दी जाएगी।

जानिए फीस और चयन प्रक्रिया

इसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1180 और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹59 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। इस आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करवाने के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

READ ALSO: सीएम एक्सीलेंस हाईस्कूल में प्रबंधक के‎ 73 पदों के लिए 29 तक जमा होंगे आवेदन‎

Related Articles