Home » CHAIBASA: सीबीआई ने मनोहरपुर उप-डाकपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

CHAIBASA: सीबीआई ने मनोहरपुर उप-डाकपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर उप-डाकघर के उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शिकायतकर्ता से पैसों की मांग करने और रिश्वत स्वीकारने का आरोप है। सीबीआई ने 21 जुलाई सोनू हरलालका से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा ने एक व्यक्ति से 1,18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह राशि आरडी (Recurring Deposit) कमीशन का 20 प्रतिशत और एसएएस (Savings Account Scheme) कमीशन का 75 प्रतिशत हिस्सा बताई गई। बातचीत के दौरान आरोपी, शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये लेने के लिए तैयार हो गया।

सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त लेते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सीबीआई की ओर से मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई सीबीआई के डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में की गई है।



Related Articles

Leave a Comment