Home » छठ की छटा हटते ही बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, लखीसराय में अंधाधुंध फायरिंग से तीन की गयी जान, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

छठ की छटा हटते ही बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, लखीसराय में अंधाधुंध फायरिंग से तीन की गयी जान, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

by Rakesh Pandey
लखीसराय में अंधाधुंध फायरिंग से तीन की गयी जान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

न्यूज डेस्क, पटना। बिहार में छठ पूजा को लेकर हर गली सजावट हो रखी थी। लोगों में मन में भी उतना ही उल्लास था। इसी बीच छठ पूजा के आखिरी दिन बिहार के लखीसराय में एक परिवार के छह लोगों पर फायरिंग की गई। इनमें दो भाई और एक बहन की मौत हो गई। वहीं, दो बहू और ससुर की हालत गंभीर है। तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।

लखीसराय में अंधाधुंध फायरिंग से तीन की गयी जान

दरअसल, मामला लखीसराय शहर के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का है। पंजाबी मुहल्ला के परिवार की एक बेटी से अन्‍य जाति के लड़के का प्रेम परवान पर था। अगले सुबह लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के समापन के बाद छठ घाट से लौटकर घर आने पर प्रेमी युवक आशीष ने अपनी प्रेमिका के दो भाई चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे घटना स्थल पर छह लोगों को गोली लगी। इस घटना में शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा कुमारी, कुंदन झा की पत्नी प्रीति कुमारी, लवली झा समेत करीब 6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना को लेकर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत सभी सदर अस्पताल पहुंचे।

पूरे परिवार को मारने की थी मंशा
जानकारी के अनुसार, जिस हथियार से गोलीबारी की गयी थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। 9 एमएम पिस्टल से गोली मारी गयी थी। इधर, लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का दावा है कि उनके घर के पास ही आशीष चौधरी ने इस कांड को अंजाम दिया। वह पूरे परिवार को जान मारने की नीयत से आया था। उन्होंने आशीष को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि, पुलिस आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। लखीसराय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी बोले- मामला प्रेम-प्रसंग का है
लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि “एक ही परिवार के करीब 6 से 7 लोग छठ घाट से लौट रहे थे। जब वो अपने घर के पास पहुंचे, तो उनके पड़ोस में रहने वाले आशीष चौधरी नाम के युवक ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। मामला प्रेम-प्रसंग का है। आशीष चौधरी ने उक्त पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में कुल 6 लोगों को गोली लग गयी। इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।

जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। एक जख्मी का इलाज लखीसराय के अस्पताल में किया जा रहा है।” लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी का प्रेम-प्रसंग उक्त परिवार की एक युवती से करीब तीन साल से ये प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशीष चौधरी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था। अब गोलीबारी में युवती समेत कई लोग जख्मी हैं। युवती की हालत नाजुक है।

बेटी से शादी करना चाहता था आशीष चौधरी
मृतक की मां ने बताया कि मैं मंदिर में पूजा करने गई थी। तभी पता चला कि मेरे परिवार को गोली मार दी गई। मुझे नहीं पता किसको-किसको गोली मारी गई है। मामले को लेकर उन्होंने कहा, “मेरी लड़की से शादी के लिए कह रहा था। हमलोग नहीं माने। कई साल से ये मामला चल रहा है। पुलिस तक ये मामला पहुंच चुका है। आज उक्त युवक ने मेरे बेटों की जान ले ही ली।”

हथियार मुहैया कराने वाला साथी गिरफ्तार
एसपी पंकज कुमार के मुताबिक, लाइनर एवं पिस्टल उपलब्ध कराने वाला उसका साथी गिरफ्तार हो चुका है। मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के घर से एक कॉपी भी बरामद हुई है। इसमें उसने हत्या के योजना की जानकारी को लिखा है। बताया जाता है कि आशीष चौधरी, शशिभूषण झा की पुत्री दुर्गा झा को करीब पांच साल पहले प्रेम जाल में बहला-फुसला कर ले भागा था और शादी भी की थी। लड़की वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था।

इस कारण शशिभूषण झा ने अपनी बेटी को मना लिया और अपने साथ पटना के घर में ले आए। इसके बाद यह रिश्ता टूट गया था। शशिभूषण झा अपनी बेटी को पटना में अपने साथ रखने लगे थे लेकिन, आशीष चौधरी को दुर्गा के साथ रहना था। उसने किसी तस्वीर के वायरल करने की भी धमकी दी थी।

READ ALSO : बिहार में ‘जहरीली शराब’ का कहर, पांच की गयी जान, गोपालगंज एसपी का बयान चौंकाने वाला

Related Articles