Home » कुजू के पास डंपर ने साइकिल, मोटरसाइकिल सवार को रौंदा , एक की स्थिति गंभीर

कुजू के पास डंपर ने साइकिल, मोटरसाइकिल सवार को रौंदा , एक की स्थिति गंभीर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: चाईबासा टाटा मुख्य मार्ग में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आयता गांव के पास ट्रक ने बाइक और साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे कुजू गांव निवासी कमलेश प्रधान 42 वर्ष और दूध विक्रेता इसमी गिरी 52 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार कोयला लदा डंपर चाईबासा की ओर से रुंगटा प्लांट चालियामा जा रहा था।

इसी दौरान सुबह तकरीबन 8 बजे चालक नशे की हालत में एक मोटरसाइकिल सवार और साइकिल से दूध देने जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक को भी डंपर ने अपने चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे फंसे दोनों घायल को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल गया।

गनीमत रही की ट्रक में डंपर फंसकर खड़ी हो गई, अन्यथा आगे दुकान में खड़े 8–10 लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की पिटाई कर बंधक बना लिया। जबकि टाटा चाईबासा मुख मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिए। वहीं घायलों को गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

जिसमें कमलेश प्रधान नामक व्यक्ति के स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थिति के गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाईक और सरदार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझते रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण कमल देवगम ने कहा कि चाईबासा टाटा मार्ग में हमेशा जाम लगा रहता है।

आयरन ओर लदे गाड़ी मुख्य सड़क पर ही खड़ी कर दी जाती है। जिससे आए दिन दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इसको लेकर डीसी, एसपी, एसडीओ, डीएसपी , थाना प्रभारी समेत चालियामा प्लांट के प्रबंधन को भी आवेदन दिए हैं । इसके बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है।

इसलिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि मुख्य सड़क पर कोई भी वहान खड़ा ना रहे, जाम की स्थिति नहीं बने, वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन और प्रबंधन की ओर से की जाए। साथ ही गति नियंत्रण के लिए फोर्स तैनात किया जाए।

वहीं घायलों का पूरा इलाज चालीयामा रुंगटा प्रबंधन करें और उचित मुआवजा भी दे। इसके बाद ही सड़क जाम को खाली किया जाएगा। वह दुर्घटना के बाद डंपर में सबसे घायल चालक को पुलिस की मदद से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया गया।

READ ALSO : मुकेश अंबानी Threatened: देश के सबसे बड़े उद्योगपति को मिली जान से मारने की धमकी

Related Articles