Home » Pathankot Air Force helicopter emergency landing : पठानकोट में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कोई नुकसान नहीं

Pathankot Air Force helicopter emergency landing : पठानकोट में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कोई नुकसान नहीं

खेत में उतारा गया लड़ाकू हेलीकॉप्टर, इमरजेंसी लैंडिंग से ग्रामीणों में दहशत। घटना के दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पठानकोट (पंजाब): पंजाब के पठानकोट जिले के नंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेल्ड गांव में शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी और उड़ान के कुछ समय बाद ही उसे तकनीकी कारणों से खेत में आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। घटना के दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।

खेत में हुई सुरक्षित लैंडिंग, पुलिस ने घेरा इलाका

सुबह करीब 11:00 बजे, हेलीकॉप्टर ने जब खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की, तो पास के गांव के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। अपाचे हेलीकॉप्टर जैसे अत्याधुनिक सैन्य विमान को अचानक अपने खेतों में उतरते देख लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना नंगलपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

इमरजेंसी लैंडिंग के कारणों पर चुप अधिकारी

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के वास्तविक कारण को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय वायुसेना अथवा स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

हालिया घटनाएं बढ़ा रही हैं चिंता

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश में हुई तबाही के बाद आम नागरिकों में पहले ही चिंता और भय का माहौल है। ऐसे में पठानकोट जैसे संवेदनशील सैन्य क्षेत्र में लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग ने सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपाचे हेलीकॉप्टर क्या है?

भारतीय वायुसेना का AH-64E अपाचे एक अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जिसे अमेरिका की बोइंग कंपनी ने बनाया है। यह हेलीकॉप्टर नाइट विजन, लेजर गाइडेड मिसाइल, और अत्यधिक गतिशील युद्ध प्रणाली से लैस होता है। ऐसे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर से लोगों में स्वाभाविक रूप से चिंता होना लाजमी है।

स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी

जैसे ही अपाचे हेलीकॉप्टर खेत में उतरा, मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखने के लिए पहुंचने लगे। पुलिस ने भीड़ को हटाकर इलाके को सुरक्षित किया और हेलीकॉप्टर के आसपास किसी को न जाने देने की सख्त हिदायत दी।

Read Also- Guwa mine minor worker dies : गुवा खदान में ‘नाबालिग’ मजदूर की मौत पर 12 घंटे तक चला हंगामा, काम पर लौटे मजदूर, आश्रित को नौकरी और 30 लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमति

Related Articles