रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान के पास निर्मित वेंडर मार्केट में पहले चरण में 202 पात्र लाभार्थियों को दुकानों का आवंटन किया जाएगा। यह निर्णय रांची नगर निगम द्वारा प्राप्त आवेदन फॉर्म और उनकी समीक्षा के बाद लिया गया है। इस आधुनिक वेंडर मार्केट का निर्माण लगभग 4.8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसका उद्देश्य फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित और सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना है। इसके बाद अन्य दुकानदारों को दुकान आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि 202 दुकानदारों ने व्यवस्थित करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
415 वेंडरों ने दिया है आवेदन
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 465 लोगों ने दुकान के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त किए थे, जिनमें से 415 लोगों ने फॉर्म भरकर निगम कार्यालय में जमा किए। अब इन आवेदनों की जांच-पड़ताल अंतिम चरण में है। वहीं पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएंगी, जिसकी तिथि जल्द ही तय की जाएगी। यह लॉटरी टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक के बाद आयोजित की जाएगी।
200 से अधिक के बैठने की जगह
नगर निगम का कहना है कि पहले चरण में 202 दुकानदारों को दुकानें दी जाएंगी, जबकि शेष आवेदकों को अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। वेंडर मार्केट में कुल कितनी दुकानें उपलब्ध हैं, इस पर भी नगर निगम जल्द ही स्पष्ट आंकड़ा जारी करेगा। अधिकारियों के अनुसार प्रयास यह है कि सभी पात्र आवेदकों को उचित स्थान मिल सके और फुटपाथ पर व्यापार कर रहे लोगों को व्यवस्थित तरीके से बसाया जा सके।
दुकानदारों को मिलेगा आशियाना
मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण राज्य सरकार की योजना के तहत किया गया है, जिसमें दुकानों के अलावा बुनियादी सुविधाएं जैसे जल आपूर्ति, शौचालय, कूड़ा निस्तारण शामिल हैं। इससे न केवल वेंडरों को बेहतर माहौल मिलेगा, बल्कि राहगीरों को भी सुविधा होगी। बता दें कि रोड पर दुकान लगने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है।
Read Also- J&K: पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, 5 IED समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

