Home » दुमका में पहाड़ की तलहटी से पांच साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल-सिम व एटीएम बरामद

दुमका में पहाड़ की तलहटी से पांच साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल-सिम व एटीएम बरामद

तालझारी पुलिस की छापेमारी टीम ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड 1 बाइक जब्त की है। इन सभी उपकरणों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा था।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले में तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पहाड़ की तलहटी में झाड़ियों के बीच छिपकर ये आरोपी ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें रंगे हाथ पकड़ा।

छापेमारी में बरामद हुए 11 मोबाइल

तालझारी पुलिस की छापेमारी टीम ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड 1 बाइक जब्त की है। इन सभी उपकरणों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा था।

गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान

गिरफ्तार आरोपी निम्नलिखित हैं:

  1. वरुण यादव, उम्र 30 वर्ष, ग्राम हेठतीनघरा
  2. संजय यादव, उम्र 19 वर्ष, ग्राम हेठतीनघरा
  3. विनय कुमार यादव, उम्र 25 वर्ष, ग्राम हेठतीनघरा
  4. कुंदन कुमार, उम्र 21 वर्ष, ग्राम हेठतीनघरा
  5. पप्पू कुमार मंडल, उम्र 20 वर्ष, ग्राम बुढ़ीकुरूवा
    पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी साइबर ठगी में संलिप्त पाए गए और घटनास्थल पर ही पकड़े गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

तालझारी थाना प्रभारी के बयान पर थाना कांड संख्या 30/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थे:

  • थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव
  • एसआई अक्षय कुमार, कामेश्वर सिंह
  • एएसआई सुशील कुमार हेंब्रम, सुनील कुमार
  • जवान महेंद्र मूर्मू, नुनमणि कोल, बटेश्वर हेंब्रम

Read Also: पूरी से झारखंड के हटिया आ रही तपस्विनी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा, यात्रियों में फैली दहशत

Related Articles