लखनऊ : जुलाई महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गोंडा-बाराबंकी रेलखंड में तीसरी लाइन की कमीशनिंग कार्य के चलते गोरखपुर-लखनऊ रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यह काम कर्नलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघराघाट स्टेशन पर किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक प्रभावित होगा।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:
- 15031/32 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (1 से 4 जुलाई तक रद्द)
- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (1 से 4 जुलाई)
- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (2 से 5 जुलाई)
- 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस (1 से 4 जुलाई)
- 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (1 से 4 जुलाई)
Indian Railways Update :रूट बदली गई ट्रेनें
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 25, 27, 30 जून, 2 व 4 जुलाई को लखनऊ होकर न चलकर वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर होकर जाएगी।
कई ट्रेनें अयोध्या होकर डायवर्ट की जाएंगी, जिनमें तिरुवनंतपुरम, यशवंतपुर, एर्नाकुलम और चंडीगढ़ से गोरखपुर आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
लखनऊ में निरस्त होंगी ये ट्रेनें
- ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस (2 जुलाई को लखनऊ में निरस्त)
- बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट (30 जून को गोमतीनगर में रद्द)
- साबरमती-थावे एक्सप्रेस (26 जून और 3 जुलाई को रद्द)
यदि आप 1 से 5 जुलाई के बीच यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन की स्थिति की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC ऐप से पुष्टि अवश्य करें। रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की जानकारी पहले से लेने से असुविधा से बचा जा सकता है।