Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में आजादनगर पुलिस ने तामोलिया स्थित पारडीह चौक के पास से दो ऐसे युवकों को धर दबोचा, जो नशीली दवाओं का एक बड़ा जखीरा जमा कर उसे बेचने की योजना बना रहे थे।
धतकीडीह और जाहिरा बस्ती के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मो. मेराज अली के रूप में हुई है, जो बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक का निवासी है। वहीं, दूसरा आरोपी कैलाश ठाकुर है, जो सोनारी थाना क्षेत्र के जाहिरा बस्ती का रहने वाला है। इस संबंध में आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि उनके बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं, जिन्हें ये अभियुक्त बाजार में बेचने की तैयारी में थे।
पारडीह चौक से हुई गिरफ्तारी
आजादनगर पुलिस को 5 जून को अपने विश्वसनीय सूत्रों से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि पारडीह चौक के समीप कुछ संदिग्ध लोग प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भंडारण कर रहे हैं और वे इन दवाओं को अलग-अलग इलाकों में बेचने की फिराक में हैं। इस महत्वपूर्ण सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार ने तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम ने बिना किसी देरी के पारडीह चौक के आसपास घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी।
तलाशी के दौरान बरामद हुईं नशीली दवाएं, पूछताछ जारी
पुलिस टीम ने इस छापेमारी के दौरान मो. मेराज अली और कैलाश ठाकुर को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे इन दवाओं को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहे थे। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बरामद दवाओं की मात्रा और उनकी किस्म को लेकर विस्तृत तकनीकी जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही, पुलिस इस पूरे गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान करने में जुट गई है। पुलिस की टीमें यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इन दवाओं की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इस अवैध कारोबार का नेटवर्क किन-किन इलाकों तक फैला हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहराई से छानबीन की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।