Home » जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर सार्थक गोलुई का कॉन्ट्रेक्ट 2025-26 सीजन तक बढ़ाया

जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर सार्थक गोलुई का कॉन्ट्रेक्ट 2025-26 सीजन तक बढ़ाया

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर (झारखंड) : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (Jamshedpur FC) ने अपने भरोसेमंद डिफेंडर सार्थक गोलुई के कॉन्ट्रेक्ट में एक और सीजन का इजाफा कर दिया है। कोलकाता के इस 27 साल के बहुमुखी खिलाड़ी ने इस साल डूरंड कप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।सार्थक सेंटर-बैक और राइट-बैक, दोनों पोज़ीशन पर खेलने में माहिर हैं। सार्थक इससे पहले मोहन बागान, पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी, ईस्ट बंगाल और चेन्नईयिन एफसी जैसी दिग्गज टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पिछले सीजन में वह आई-लीग में इंटर काशी के लिए खेले थे।डूरंड कप में उन्होंने जमशेदपुर एफसी का पहला गोल दागा था। इस तरह उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी और पूरे टूर्नामेंट में अपनी रक्षात्मक दक्षता और आक्रमण में योगदान से प्रभावित किया। इसी बल-बूते जेएफसी क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।

कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के बाद सार्थक ने कहा –”मैं जमशेदपुर FC के साथ अपना सफर आगे बढ़ाकर बहुत प्रसन्न हूं। क्लब और फैन्स के साथ और भी खास यादें बनाने के लिए तैयार हूं।”*मुख्य कोच स्टीवन डायस ने भी उनकी प्रशंसा की और कहा –”डूरंड कप में सार्थक का प्रदर्शन शानदार था। उनकी उपस्थिति से डिफेंस मजबूत हुआ है।”

अब जमशेदपुर एफसी गोवा में होने वाले सुपर कप 2025 की तैयारी कर रही है। टीम का सामना एफसी गोवा (26 अक्टूबर), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (29 अक्टूबर) और इंटर काशी (1 नवंबर) से होगा।

Related Articles

Leave a Comment