Home » Jamshedpur Theft : टेल्को कॉलोनी में चोरों का आतंक, क्वार्टर से लाखों के गहने व नगदी उड़ाए

Jamshedpur Theft : टेल्को कॉलोनी में चोरों का आतंक, क्वार्टर से लाखों के गहने व नगदी उड़ाए

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत टेल्को कॉलोनी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में, रोड नंबर-20 स्थित क्वार्टर नंबर के 2/8 में चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल है।

कैसे हुई वारदात?

गुरुवार देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने घर के पीछे के गेट की कुंडी उखाड़ी और चुपचाप अंदर घुस गए। घर में घुसते ही उन्होंने दो अलमारियों को तोड़ डाला और उनमें रखे करीब 40 हजार रुपये नकद के साथ-साथ लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। गहनों और नकदी के अलावा चोरों ने एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने साथ ले गए।

पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

पीड़ित राजीव कुमार दास ने गुरुवार देर रात घर लौटने पर चोरी की जानकारी टेल्को थाना को दी। राजीव कुमार दास बी शिफ्ट की ड्यूटी खत्म कर रात में जब अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला था और ताले टूटे हुए थे। उनकी पत्नी फिलहाल अपनी बहन के यहाँ रांची धुर्वा गई हुई हैं, जबकि बेटी भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रही है। राजीव कुमार दास ने बताया कि पुलिस जांच में किसी तरह की बाधा न आए, इसलिए उन्होंने फिलहाल घर के सामान को छुआ नहीं है। उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही चोरी हुए कुल सामान का सही आकलन हो पाएगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। टेल्को कॉलोनी में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग चिंतित हैं और पुलिस से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।

Read also : Jamshedpur News : स्वर्णरेखा नदी में कूदने वाली महिला का शव बरामद, पहचान हुई

Related Articles

Leave a Comment